देवाल ब्लाॅक के नीरज को मिला संगम सेवा रत्न अवार्ड
29-10-2020 23:25:09 By: एडमिनथराली (चमोली)। उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित लोक कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए देवाल ब्लाक के नीरज मिश्रा को संगम कला रत्न एवं संगम सेवा रत्न अवार्ड से नवाजा गया हैं। उनके गुरूवार को अपने गृह नगर पहुंचने लोगों ने स्वागत किया।
आगरा में संगम कला मंच एवं छूलो आसमान वेलफेयर सोसायटी आगरा की ओर से आयोजित के संगम कला महोत्सव में हल्द्वानी की ओर से विकास खंड देवाल के नीरज मिश्रा को कला एवं समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य करने पर संगम कला रत्न एवं सेवा रत्न अवार्ड से नवाजा गया। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई थी।
संगम कला महोत्सव के आयोजक अनिता गौतम, प्रतीक शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता संगम कला मंच आगरा की ओर से हर साल आयोजित की जाती है और विभिन्न क्षेत्रों के कलाकार और समाज सेवी इसमें प्रतिभाग करते हैं। इस बार इस प्रतियोगिता में पूरे देश से दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में देवाल के नीरज मिश्रा ने अपनी विभिन्न कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई। जिसमें जूट से बना हुआ सामान, कोल्ड-ड्रिंक बोतल के ढक्कन से बना सामान, ऊन से बना हुआ सामान, अपशिष्ट सामग्री (वेस्ट मटेरियल) से बनाए गए सजावटी सामान, पेन स्टैंड, मोबाइल स्टैंड, पेपर वर्क, वुडन वर्क आदि की विशेष सराहना की गई। पुरस्कार मिलने से उत्साहित नीरज ने कहा कि निकट भविष्य में भी वे नये-नये प्रयोग कर अनुपयोगी सामानों का सद्पयोग करने के प्रयोग जारी रखेंगे।