कोटद्वार : उत्तराखंड विकास पार्टी ने कोटद्वार से पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 534 को दुरुस्त करने की मांग की। उत्तराखंड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि एक तरफ सरकार पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए सुझाव मांगती है दूसरी तरफ नेशनल हाईवे के गड्ढे रोज दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते हैं, और सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। इस मार्ग पर घंटे 2 घंटे भी गाड़ी चलाना थकान से भर देता है और साथ ही राजमार्ग के गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। सरकार शीघ्र ही इस हाइवे को दुरस्त करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखे और राजमार्ग सही करवाये।