सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रख वटवृक्ष की की पूजा
22-05-2020 16:53:00 By: एडमिनलखनऊ / उत्तर प्रदेश (रघुनाथ प्रसाद शास्त्री): आज पूरे प्रदेश में सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रख वटवृक्ष की पूजा की और अपने पतियों की दीर्घायु की कामना की।ज्योतिष के जानकार रघुनाथ प्रसाद शास्त्री बताया की आज ही के दिन यानी जेष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या को सावित्री ने अपने पति को यमराज से छुड़ाया था इसलिए इस व्रत को सुहागिन महिलाएं रखती हैं जिससे कि उनके पति की आयु लंबी हो सावित्री ने तीन दिनों का व्रत रखा था क्योंकि पति की मृत्यु त्रयोदशी को हो गई थी पूर्व विधान के अनुसार वह भी वट वृक्ष के नीचे सावित्री ने 3 दिन बिना अन्न जल के अपने पति की लाश के पास बैठी रही थी अंत में यमराज को आना ही पड़ा और सावित्री को उसके पति को लौटना की पड़ा इसलिए त्रयोदशी से अमावस्या तक इस व्रत को किया जाता है