कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने 1000 ट्रैक्टरों से निकाली किसान जन जाग्रति यात्रा
07-01-2021 16:50:53 By: एडमिनकादराबाद / बिजनोर : गांव कादराबाद में भाकियू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय किसानों के साथ ब्लाक अध्यक्ष दर्शन सिंह फौजी, पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह, अजविंदर सिंह बिस्ला व बलजीत सिंह के नेतृत्व में किसान जन जाग्रति यात्रा 1000 ट्रैक्टर ट्रालियों से निकाली। किसानों ने काले कानून को सरकार से वापस लेने की मांग की वहीं उमम्त हेल्प लाइन सोसायटी की ओर शेख उवैस व फैजान आदि ने किसानों को फल वितरित किये.

इस अवसर पर पूर्व बसपा विधायक शेख सुलेमान व सपा बढ़ापुर 19 से भावी प्रत्याशी विपिन चौहान ने किसानों का स्वागत किया। गुरूवार को गांव कादराबाद में किसान जन जाग्रति यात्रा टैक्टर ट्रालियों से निकाली। कादराबाद से शुरू होकर यात्रा अफजलगढ़ से होकर भूतपुरी, सुआवाला, बादीगढ़ होते हुए कादराबाद में समापन हुआ। वही सुरक्षा की दृष्टि से एडीएम विनोद कुमार गौड़, एसडीएम धामपुर धीरेन्द्र सिंह, सीओ अफजलगढ़ सुनीता दहिया, सीओ धामपुर अजय कुमार अग्रवाल, कोतवाल नरेश कुमार, थानाध्यक्ष शेरकोट अनूज कुमार, थानाध्यक्ष रेहड़ विजेन्द्रपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज किरनपाल सिंह, मैन कुमार, एसआई साहब सिंह आदि मौजूद रहे।