बद्रीनाथ - केदारनाथ धाम के रावल हुए रवाना, तय तिथि को खुलेंगे कपाट
17-04-2020 21:51:57 By: एडमिनदेहरादून । चारधाम यात्रा के दो धाम बदरीकेदार धाम के कपाट खुलने को लेकर की जा रही तमाम कयासबाजियों और अटकलों पर अब विराम लग गया है। बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के रावल शीत कालीन प्रवास से अपने-अपने धाम के लिए शुक्रवार को रवाना हो गये है। अब तय तिथि को वैदिक परंपरा व पूजा विधि विधान के साथ चारधाम के कपाट तय तारिखों पर ही खोले जाएंगे।
पर्यटन मंत्री सतपाल महराज ने बताया कि बदरीनाथ और केदारनाथ के रावलों के लिए केंद्र सरकार ने आने की अनुमति मिलने के बाद दोनों धामों के रावल दक्षिण भारत व महाराष्ट्रा से रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कपाट तो विधि विधान से तय तारिखों पर ही खुलेंगे, लेकिन पु़जा अर्चना में कुछ ही लोग शामिल हो पाएगें। कहा कि कहा कि श्रदालुओं पर पूर्ण प्रतिबंध होगा वे यात्रा नहीं कर सकेंगे।