डुन्डा में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
02-06-2020 16:52:00 By: kirtinidhi sajwanउतरकाशी / यूके : चैकिंग के दौरान उत्तरकाशी से डुण्डा की तरफ आ रही एक वाहन नं0 HR03K-0840को रोका गया तो उसमें एक व्यक्ति विकास उर्फ बंटी निवासी ग्राम /पो0 सिगुणी तह0 डुण्डा जिला उत्तरकाशी उम्र 29 वर्ष सवार था उक्त वाहन को चैक किया गया तो वाहन से 03 पेटी (72 अद्धे) अवैध शराब मैकडाल्स नं0 1 व्हिस्की बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध अवैध शराब का परिवहन करने पर चौकी डुण्डा में आबकारी अधिनियम की धारा 60 (1)/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया । वाहन को सीज कर दिया गया।
बरामदगी व गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में थे।
1-उ.नि. रमन बिष्ट चौकी प्रभारी डुन्डा
2-कानि. मोहित
3-कानि. नवीन कवि